भुवनेश्वर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 45वां प्रदेश अधिवेशन आगामी 6 मार्च को ब्रह्मपुर स्थित टाउन हॉल में आयोजित होगा. यह अधिवेशन 2 दिनों तक चलेगा. ब्रह्मापुर में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री शशिकांत मिश्र ने यह जानकारी दी.उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन के दौरान कोरोना स्थिति को ध्यान में रखकर राज्य के सभी कैंपस, विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, मेडिकल कॉलेज आदि से 200 से अधिक विद्यार्थी व अध्यापक प्रतिनिधि शामिल होंगे. ओडिशा में शिक्षा क्षेत्र की स्थिति व राष्ट्रीय शिक्षा नीति के कार्यान्वयन के साथ-साथ कैंपस के अवसंरचना के विकास, आत्मनिर्भर भारत, महिला सुरक्षा आदि संवेदनशील विषयों पर चर्चा होगी. उन्होंने बताया कि अधिवेशन में दो प्रस्ताव भी पारित किए जाएंगे.अधिवेशन में परिषद के लक्ष्य, आदर्श व कार्य पद्धति पर वरिष्ठ कार्यकर्ताओं द्वारा मार्गदर्शन मिलेगा. साथ ही परिषद के विभिन्न आयाम का कार्य तथा गति के संबंध में भी चर्चा होगी.उन्होंने बताया कि इस अधिवेशन में शिक्षा वर्ष 2021 के लिए परिषद के नए प्रदेश अध्यक्ष सचिव वह प्रदेश कार्यकारिणी का चुनाव भी होगा.इस अधिवेशन को सुचारू रूप से आयोजित करने के लिए गंजाम जिले के विशिष्ट व्यक्तियों को लेकर स्वागत समिति का गठन किया गया है. इसके अध्यक्ष प्रोफेसर सदानंद रथ व महासचिव अशोक कुमार पाल को बनाया गया है. इस समिति में अनेक मान्यगण्य व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है. इस प्रेस वार्ता में प्रदेश सचिव शशिकांत मिश्र के अलावा परिषद के सदस्य स्मृतिसुधा साहू व अन्य उपस्थित थे. इस अवसर पर अधिवेशन का पोस्टर का भी विमोचन किया गया.
Check Also
एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज में पीजी छात्र पर सीनियरों का हमला
पीड़ित ने दर्ज करायी शिकायत, जांच शुरू ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के ब्रह्मपुर स्थित एमकेसीजी मेडिकल …