कटक. रक्षक ही अगर भक्षक बन जाए, तो किस पर भरोसा किया जा सकेगा. रात को अनुशासन की जिम्मेदारी पर रहने वाले होमगार्ड अगर लुटेरा बन जाए तो उस शहर के लोग कैसे खुद को महफूज होंगे. ऐसी ही एक घटना सामने आयी है.कटक बदामबाड़ी थाना इलाके में देर रात को जरूरी काम से जाने वाले एक व्यक्ति से 25 हजार रुपये लूट का आरोप वहां पर ड्यूटी पर तैनात 3 होमगार्ड पर लगा है. आरोप थाना में आने के बाद 3 होमगार्ड को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट चालान करते हुए जेल भेज दिया है.प्राप्त सूचना के मुताबिक, पिछले 28 तारीख की देर रात को एक व्यक्ति जरूरी काम से मेडिकल जा रहा था कि तभी दोलमुंडई चौक में ड्यूटी पर तैनात तीन होमगार्ड यानी गृहरक्षी उन्हें रोका. रोकने के बाद उनसे सवाल-जवाब शुरू कर दिया. इतनी रात को कहां जा रहे हो धमकी देते हुए जुर्माना भी मांगा. वह व्यक्ति मेडिकल जरूरी काम से जाने हेतु बिना सवाल-जवाब किए 500 रुपए दे दिया. लेकिन उसके पास काफी रकम मौजूद देख कर तीनों होमगार्ड अपनी ड्यूटी को भूल कर उनसे 25 हजार रुपए मौके पर से छीन लिए. वह व्यक्ति जितना भी तीनों होमगार्ड के सामने गिड़गिड़ाया लेकिन वह नहीं माने. उल्टा उन्हें धमकी देकर वहां से भगा दिया. इस घटना के बारे में वह व्यक्ति पूरी तरह से निराश होने के पश्चात बदामबाड़ी थाने में एक लिखित आरोप लाया. इस आरोप को बादामबाड़ी थाना के इंस्पेक्टर रश्मि रंजन महापात्र ने गंभीरता से लेते हुए घटना की जांच पड़ताल शुरू किया और जांच के बाद तीनों होमगार्ड के खिलाफ सुबूत मिलने के बाद तीनों को गिरफ्तार कर बदामबाड़ी थाना पुलिस. फिर तीनों के नाम से मामला दर्ज करते हुए कोर्ट चालान कर जेल भेज दिया. इस घटना को लेकर सहर के लोगों में खासा असंतोष फैला है.
Check Also
ओडिशा में डिप्रेशन के कारण बारिश जारी
सरकार ने धान फसल के नुकसान पर मुआवजे का आश्वासन दिया भुवनेश्वर। बंगाल की खाड़ी …