भुवनेश्वर. कटक-भुवनेश्वर को जोड़ने वाले एनएच-16 पर कुआंखाई नदी पर पुराने पुल से दो मई तक वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित कर दिया गया है. इस पुल की आज से मरम्मत की जा रही है. यह जानकारी देते हुए कमिश्नरेट पुलिस ने यात्रियों को सूचित किया है कि मरम्मत का काम आज से शुरू होगा और दो मई तक चलेगा. इस दो महीने की अवधि के दौरान सार्वजनिक और वाहनों की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी. कमिश्नरेट पुलिस ने एक विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.
Public notice on closure of Kuakhai LHS bridge for urgent repair works for a period of 60 days (from 02.03.2021 to 02.05.2021) on NH-16. @SarangiSudhansu @dcpbbsr @dcp_cuttack @odisha_police @DCP_TRAFFIC @NHAI_Official pic.twitter.com/K20oPVir2k
— COMMISSIONERATE POLICE (@cpbbsrctc) March 1, 2021
पुलिस ने कहा कि यात्री पुराने पुल के बजाय बीच के पुल का इस्तेमाल करेंगे. यात्रियों के लाभ के लिए मरम्मत कार्य किया जा रहा है. मरम्मत के दौरान सुविधा के लिए इस पुल पर यातायात के सुचारू प्रवाह के लिए वाहनों के मोड़ने की आवश्यकता है.