केंद्रापड़ा. जिले के कुमारुनी में हनुमान चौक के पास आज सड़क किनारे एक बस के पलटने कई यात्रियों को गंभीर चोट आयी हैं. बस में 50 से अधिक यात्री सवार थे.
जानकारी के अनुसार, प्रिंस नामक बस जिले के महाकालपाड़ा ब्लॉक के बेनकंडा गांव से भुवनेश्वर जा रही थी. इसी दौरान चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गयी. हादसे की जानकारी पाते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों के साथ बचाव कार्य शुरू किया. हालांकि इससे पहले स्थानीय लोगों ने राहत व बचाव कार्य शुरू कर दिया था.
एक यात्री ने बताया बस ओवरलोड थी. वास्तव में यात्रियों की संख्या कितनी थी, उसे स्पष्ट तौर बताया नहीं जा सकता है.
हादसे में घायलों में से 10 से अधिक व्यक्तियों को महाकालपाड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में ले जाया गया और प्राथमिक उपचार के बाद केंद्रापड़ा जिला मुख्यालय अस्पताल (डीएचएच) में स्थानांतरित कर दिया गया. कुछ यात्रियों के एक से अधिक स्थानों पर फ्रैक्चर की सूचना है. महाकालपाड़ा पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Check Also
मुख्यमंत्री ने कर हस्तांतरण सहायता के लिए व्यक्त किया आभार
भुवनेश्वर। राज्य सरकारों को कर हस्तांतरण के रूप में 1,73,030 करोड़ की अग्रिम किस्त जारी करने पर ओडिशा …