कटक. उत्कल गौरव मधुसूदन दास की प्रतिमा का उद्घाटन न्यायधीश कुमारी संजू पंडा द्वारा किया गया. गौरतलब है कि कटक क्रिमिनल बार एसोसिएशन की तरफ से उत्कल गौरव मधुसूदन दास की एक प्रतिमा का उद्घाटन उच्च न्यायालय के न्यायाधीश कुमारी संजू पंडा के कर कमलों द्वारा किया गया. यह कार्यक्रम कटक क्रिमिनल बार एसोसिएशन की वेबसाइट एवं विधि पुस्तकों की एक लाइब्रेरी के उद्घाटन के अवसर पर मधु बाबू को प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए किया गया. न्यायाधीश कुमारी संजू पंडा ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश के गठन में उन्होंने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता दिलीप पटनायक ने की, वहीं सचिव स्मृति रंजन राउत ने स्वागत भाषण प्रदान किया.
![](https://indoasiantimes.com/wp-content/uploads/2021/03/WhatsApp-Image-2021-03-01-at-7.24.46-AM-660x330.jpeg)