संबलपुर। संबलपुर नाटयकला परिषद का वार्षिक बंधू मिलन समारोह आयोजित किया गया। रूपपाली में आयोजित इस समारोह के दौरान आगामी विश्व नाटय दिवस के अवसर पर प्रायोजित कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। अनुष्ठान के अध्यक्ष शिवनारायण सतपथी की अध्यक्षता में हुए इस समारोह में अनुष्ठान के संयुक्त सचिव सूर्य पाणिग्राही, प्रोफेसर शुरूबाबू मेहेर, नरेन्द्र बेहेरा, अन्नापूर्णा मिश्र एवं निमिशा पाणिग्राही समेत अनुष्ठान के सभी सदस्य उपस्थित रहे।
Check Also
सिमिलिपाल लौटाने के लिए बाघिन जीनत को बेहोश करने की तैयारी
10 दिन से अधिक हुए बाहर निकले हुए पश्चिम बंगाल के बेलपहाड़ी जंगल में लगाया …