-
अस्पताल प्रबंधन की लारवाही उजागर
-
पत्रकारों में नाराजगी
संबलपुर। जिला अस्पताल में चिकित्साधीन पत्रकार सरोज साहू को एक्सपायरी सलाइन चढ़ाए जाने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि सलाइन चढ़ाए जाने के बाद श्री साहू की तबीयत और बिगड़ गई और फिर उनका गहन इलाज आरंभ किया गया, जिसके बाद उनके स्वास्थ्य में सुधार की खबर है। इस अव्यवस्था के बाद जिला अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही उजागर हो गई है। मिली जानकारी के अनुसार गत रविवार को श्री साहू उल्टी दस्त से पीडि़त हो गए। उनके नाते रिश्तेदारों ने तत्काल उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया। वहांपर उन्हें जो सलाइन दिया गया उसकी समय सीमा कब की पार हो चूकी थी।
सलाइन देते ही सरोज की हालत गंभीर हो गई। किन्तु डाक्टरो ने सघन इलाज करते हुए उनकी हालत को स्थिर कर दिया। बताया जाता है कि अस्पताल में चिकित्साधीन कुछ अन्य मरीजों को भी एक्सपायरी सलाइन दिया गया है। अस्पताल प्रबंधन की इस लापरवाही पर शहर के पत्रकारों में नाराजगी है। उन्होंने आरोपी कर्मचारियों के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग किया है।