संबलपुर। वैक्सीन वितरण की पहले चरण में सोमवार को जिला के 100 वरिष्ठ नागरिको को कोरोना वैक्सीन प्रदान किया गया। जिला उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. कुबेर महंत के कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पहले चरण में साठ वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को कोरोना टीका प्रदान किया जा रहा है। आनेवाले समय में जिला के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र खोला जाएगा एवं समाज के अन्य आयुवर्ग के लोगों को भी वैक्सीन प्रदान किया जाएगा।
