संबलपुर। बीती रविवार की रात दस बजे पांचगछिया चौक के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों का नाम दीपक तिर्की (50) एवं हिमांशु पटेल (16) बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार खेतराजपुर निवासी नारायण पटेल का पुत्र हिमांशु अपने एक दोस्त के साथ केटीएम बाइक में बरेईपाली से अंईठापाली की ओर जा रहे थे। इस दौरान उन्होंने पांचगछिया चौक में पैदल जा रहे दीपक तिर्की को जोरदार ठोकर मार दिया। जिसमें हिमांशु एवं दीपक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हिमांशु का दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया। मामले की खबर पाकर अंईठापाली पुलिस मौके पर पहुुंची और आहत नबालग को अस्पताल पहुंचाया। अंईठापाली पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
Check Also
बीजद की हार के लिए पांडियन जिम्मेदार
वरिष्ठ नेता प्रसन्न आचार्य ने लेखक रुबेन बनर्जी के दावे को सराहा भुवनेश्वर। बीजू जनता …