Home / Odisha / रेढ़ाखोल एसडीएमओ रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

रेढ़ाखोल एसडीएमओ रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार

  •  इलाज के बदले मरीज से ले रहे थे रूपया

  •  रिश्वत का 5 हजार 500 रूपया बरामद

संबलपुर। संबलपुर जिले के रेढ़ाखोल सबडिवीजनल मेडिकल ऑफिसर (एसडीएमओ) डा. बिपिन साहू को रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपी डाक्टर के पास से रिश्वत का 5 हजार 500 रूपया भी जब्त किया गया है। विजिलेंस एसपी कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के अनुसार पिछले दिनों रेढ़ाखोल सरकारी अस्पताल में एक मरीज को दाखिल किया गया था। चूंकी मरीज की हालत गंभीर थी, इसलिए तत्काल उसका ऑपरेशन जरूरी था। इसके लिए डाक्टर साहू उस मरीज के परिवार से दस हजार रूपए की मांग कर रहे थे। चूंकी मरीज का परिवार गरीब था, इसलिए उन्होंने डाक्टर साहू से काफी अनुरोध किया। इसके बावजूद डा. साहू अपनी जिद पर अड़े रहे और अंतत: 5500 रूपए देने पर ही ऑपरेशन करने का फरमान सुना दिया। डा. साहू के इस हरकत से परेशान मरीज के परिवार के सदस्य सीधा संबलपुर स्थित विजिलेंस एसपी कार्यालय पहुंचे और शिकायत दर्ज करा दिया। सोमवार की सुबह विजिलेंस अधिकारियों की टीम ने एक सोची समझी रणनीति के तहत रेढ़ाखोल अस्पताल में धावा बोला और उस घूसखोर डाक्टर को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। विज्ञप्ति में बताया गया है कि आरोपी डाक्टर के खिलाफ मामला बनाया गया है और उसे जेल भेजे जाने की तैयारी की जा रही है। एक उच्च अधिकारी का इस तरह जेल जाना सबको अचरज में डाल रहा है। इलाके के सचेतन लोगों ने आरोपी डाक्टर के खिलाफ ठोस से ठोस कार्रवाई की मांग किया है।

Share this news

About desk

Check Also

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान

योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *