संबलपुर। कोरोना का नया मामला सामने आने के बाद वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय को अनिश्चितकाल तक के लिए बंद कर दिया गया है। किन्तु ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई से बदस्तुर जारी रहेगी। विश्वविद्यालय परिसर को कंटेनमेंट जोन एवं हॉस्टेलों को बफर जोन घोषित कर दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कल वीर सुरेन्द्र साय इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों में कोरोना के सिमटम पाए जाने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में बीमार सभी विद्यार्थियों को क्वारेंटाइन कर दिया गया है। शुक्रवार एवं शनिवार तक इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय के 25 विद्यार्थियों को इससे ग्रसित पाए जाने की खबर प्रसारित होने के बाद जिला के लोगों का पुन: कोरोना एवं लॉकडाउन का भय सताने लगा है।
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …