-
जेल की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुली, मामले को दबाने का प्रयास
संबलपुर। संबलपुर मंडल जेल में खुद जेल कर्मचारी ही सुरक्षित नहीं हैं, तो फिर अन्य कैदियों के जानमाल की रक्षा पर सवालिया निशान लग जाता है। शनिवार की शाम जेल के भीतर घटित एक घटना ने जेल प्रबंधन के घटिया इंतजामों की पोल खोल कर रख दी है। मिली जानकारी के अनुसार गत शनिवार की शाम छह बजे के आसपास जेलर आलोक कर एक कैदी से मिलने हेतु जेल गए थे। बताया जाता है कि इस दौरान वार्डर अशोक थाटी नशे में धूत होकर जेल पहुंच गया। वहां पर उपस्थित कर्मचारियों ने जब उसका विरोध किया तो वार्डर थाटी नाराज हो गया और जेल के एडमीशन सेक्सन के कर्मचारी बी जेना के साथ मारपीट आरंभ कर दिया। जेलर श्री कर जब बीचबचाव करने वहां पहुंचे तो वार्डर ने उनपर भी हमला कर दिया। अंतत: जेल के अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे नशे में धूत वार्डर को काबू में कर उसे धनुपाली पुलिस के हवाले कर दिया है। धनुपाली पुलिस का कहना है कि इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज कर लिया गया है और सिरे से मामले की जांच की जा रही है। जांच समाप्त होने के बाद आगे की कार्रवाई आरंभ की जाएगी। जेल में जेलर की पिटाई का मामला शहर मे चर्चा का विषय बन गया है।