-
गंधमार्धन सुरक्षा युवा परिषद ने मांगा 5 सौ करोड़ का पैकेज
संबलपुर. गंधमार्धन सुरक्षा युवा परिषद ने प्रदेश के अन्य पर्यटन स्थलों की तरह ऐतिहासिक गंधमार्धन पर्वत में भी इको टूरिज्म को विकसित किए जाने की अपील की है। इसके लिए परिषद ने प्रदेश सरकार से 5 सौ करोड़ रूपए की विशेष पैकेज की घोषणा कि जाने की मांग की है। शनिवार को होटल हरजीत रेसीडेंसी में बुलाए गए प्रेस कांफ्रेंस में परिषद के संयोजक तथा संबलपुर के पूर्व सांसद भवानीशंकर होता ने बताया कि पश्चिम ओडिशा की ऐतिहासिक गंधमार्धन पर्वत श्रृंखला एवं इसके पास स्थित नरसिंहनाथ एवं हरिशंकर देश एवं विदेश के पर्यटकों को वर्षों से आकर्षित कर रहा है। इस क्षेत्र में अवागमन की खास सुविधा नहीं होने के बावजूद प्रत्येक वर्ष पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ एवं देश के अन्य भूभाग से लगभग पांच लाख सैलानी वहां पहुंचते हैं। यदि प्रदेश सरकार ने चाहा तो वह इलाका भी बीजू पटनायक एक्स्प्रेस वे से जुड़ सकता है। सैलानियों की सुविधा हेतु वहां पर व्यवसायिक उड़ान की व्यवस्था भी की जा सकती है। ऐसा करने से इलाके के हजारों युवक-युवतियों को रोजगार का अवसर मिलेगा। साथ ही प्रदेश सरकार को हजारों का राजस्व भी मिलेगा। औषधीय वृद्ध एवं लताओं से भरपूर इस पर्वत श्रृंखला में अन्य कई गुण ऐसे हैं, जो विदेशी पर्यटकों को भी अपनी आकर्षित करने का काम करते हैं। इन हालातो में परिषद इस पर्वत के विकास हेतु प्रदेश सरकार से 5 सौ करोड़ रूपए के पैकेज घोषित किए जाने की मांग करती है। प्रेस कांफ्रेंस में भवानीशंकर होता के अलावा परवेज अली खान, स्वामी सोमवेश, विक्रम सराफ एवं नकूल मल्लिक समेत परिषद के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

