संबलपुर। शनिवार की सुबह सोनपुर जिले के बिनका बस स्टैंड में स्थित साहू होटल में अचानक आग लग गई, जिसमें हजारों रूपए की सामग्री एवं अन्य सामग्री जलकर खाक हो गया है। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह साहू होटल के मालिक अनिल साहू रसोई में गैस सिलिंडर बदल रहे थे। इसी दौरान गैस में अचानक आग लग गयी और चंद समय में ही पूरे होटल को अपने आगोश में ले लिया। इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग विभाग को दी गई। जबतक अग्निशमन विभाग की टीम वहां पहुंचती, हजारों की सामग्री जलकर खाक हो चूकी थी। अंतत: घंटों के प्रयास के बाद दमकल कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया। इस घटना को लेकर कुछ समय के लिए बस स्टैंड में अफरातफरी का माहौल बना रहा। पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
 
		 Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
				

