भुवनेश्वर । अयोध्या मामले में सुप्रीमकोर्ट के निर्णय के बाद ओडिशा में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं । किसी भी प्रकार की घटना की आशंका को लेकर सुरक्षा व्य़वस्था कड़े किय़े गये हैं तथा स्थिति पर नजर रखी जा रही है ।
पुलिस मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को स्थिति पर नजर रखने के लिए कहा गया है ।
कटक व भुवनेश्वर कमिशनरेट पुलिस की ओर से अयोध्या मामले में किसी प्रकार के झूठी खबर या उफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा गया है । किसी के धार्मिक भावना को ठेस पहुंचाने वाली किसी प्रकार का सोशल मीडिया में न करने के लिए लोगों को हिदायद दी गई है । भड़काने वाले पोस्ट को शेयार या फारवर्ड न करने के लिए भी पुलिस प्रशासन की ओर से प्रबंध की गई है ।रा उरकेला में भी सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं । इलाके में शांति व सदभाव के लिए शांति कमेटी का गठन किया गया है ।
Check Also
ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर मुठभेड़ में एक माओवादी ढेर
जिला स्वैच्छिक बल का एक कमांडो घायल पैर में लगी दो गोलियां मालकानगिरि जिले में …