भुवनेश्वर. चक्रधरपुर व बिलासपुर डिवीजन में स्थित ओडिशा के इलाकों को पूर्वी तट रेलवे के अधीन लाने के की मांग की गई है. बीजद विधायक प्रीतिरंजन घड़ेई ने आज शून्यकाल में यह मांग की.
उन्होंने कहा कि ओडिशा के अनेक इलाके इस इंदौर रेलवे डिवीजन के अधीन हैं. ऐसे इलाकों को पूर्वी तट रेलवे रेलवे के अधीन लाने के लिए मांग की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस संबंध में रेलवे से विधिवत रूप से ज्ञापन देकर मांग किए जाने की आवश्यकता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
