भुवनेश्वर.राजधानी भुवनेश्वर समेत राज्यभर में कोरोना का टीका अब निजी अस्पतालों में भी लगाने की अनुमति मिल गयी है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने इसके लिए अस्पतालों की एक सूची भी जारी की है. इसके लिए 100 रुपये सुविधा शुल्क देने पड़ सकते हैं. हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी शुल्क को लेकर घोषणा बाकी है. ओडिशा में कोरोना टीकाकरण के अगले चरण के में 45 वर्ष से अधिक आयु के सह-रुग्णता वाले तथा 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों प्राथमिकता दी जायेगी. इनके लिए एक मार्च से टीकाकरण अभियान शुरू किया जायेगा.
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त प्रेम चंद्र चौधरी ने शनिवार को कहा कि उपयुक्त श्रेणियों के लोगों को शहर के 12 सरकारी और 10 निजी अस्पतालों सहित 22 स्थानों पर कोविद-19 वैक्सीन दी जाएगी. शहर के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीन मुफ्त दी जाएगी. चौधरी ने कहा कि केंद्र ने अभी तक निजी अस्पतालों में वैक्सीन की लागत की घोषणा नहीं कर सका है. हालांकि, निजी अस्पताल यहां के लोगों से सेवा शुल्क के रूप में 100 रुपये लेंगे. बीएमसी ने एक मार्च को ड्राइव के सुचारू रूप से रोलआउट के लिए प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर कम से कम 60 व्यक्तियों को टीका लगाने का फैसला किया है.
बीएमसी कमिश्नर ने जानकारी देते हुए कहा कि निजी अस्पतालों में टीकाकरण के लिए कोविन ऐप 2.0 पर लोगों को पंजीकरण करना होगा. भुवनेश्वर में निजी अस्पतालों में कोरोना टीकाकरण मंगलवार से शुरू किया जाएगा, क्योंकि पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी करने के लिए एक मार्च निर्धारित किया गया है.
उन्होंने कहा कि लोग निजी अस्पतालों की सूची से चुन सकते हैं और सहायक दस्तावेज अपलोड करके पंजीकरण की औपचारिकताएं पूरी कर सकते हैं. शुरुआत में टीकाकरण अभियान 10 निजी अस्पतालों में चलाया जाएगा और बाद में इनकी संख्या बढ़ जाएगी.
जिन कोविद-19 टीकाकरण के लिए निजी अस्पतालों की सूची तैयार की गयी है, उनमें सम अस्पताल, कलिंगा इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (कीम्स), ब्लयू व्हील हॉस्पिटल, आदित्य अश्विनी अस्पताल, केयर अस्पताल, हाईटेक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, एएमआरआई अस्पताल, उत्कल अस्पताल, कलिंग अस्पताल और नीलचल अस्पताल शामिल हैं.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।


