Home / Odisha / राष्ट्रीय कलामंच द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महाकुंभ प्रतिभा संगम का हुआ समारोप

राष्ट्रीय कलामंच द्वारा आयोजित सांस्कृतिक महाकुंभ प्रतिभा संगम का हुआ समारोप

भुवनेश्वर । भारतीय कला व संस्कृति की पूरे विश्व में विशेष पहचान है। भारत की संस्कृति व कला को आगे बढ़ाने व वैश्विक स्तर पर आगे रखने के लिए विद्यार्थियों को प्रयास करने पड़ेंगे। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय सांस्कृतिक गतिविधि करने वाली संस्था राष्ट्रीय कला मंच द्वारा आयोजित तीन दिवसीय सांस्कृतिक महाकुंभ प्रतिभा संगम के  समापन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि तथा श्रीजगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो डा हरिहर होता ने यह बात कही। इस इस कार्यक्रम के अंतिम दिन भी  पूरे राज्य से व राज्य के बाहर से आये हुए छात्र–छात्राएं नृत्य, संगीत, चित्रकला, अभिनय, स्वरचित कविता, रंगोली आदि प्रतियोगिता में भाग लिया। अभिनय प्रतियोगिता में विशिष्ट ओड़िया फिल्म निदेशक अशोक पति, फिल्म अभिनेता जीवन पंडा व प्रीतिराज सतपथी जज के रुप में शामिल थे। इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रुप में ओड़िया फिल्म जगत के संगीत निदेशक मन्मथ नाथ मिश्र, व्यंग कवि ज्ञान होता, समरेश राउतराय व अन्य भी उपस्थित थे। अंत में विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजयी छात्र-छात्राओं  को सम्मानित किया गया।

अनुगुल में हाथी के हमले में महिला की मौत

भुवनेश्वर । अनुगूल जिले में हाथी के हमले में एक महिला की मौत हो गई है । जिले के कणिहा वन रेंज के बज्रकोट गांव में यह हादसा हुआ है। मृतक महिला का नाम नारायणी साहू है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, नारायणी साहू व उनकी बेटी आज सुबह भुवनेश्वर आने के लिए बस अड्डे की ओर जा रहे थे। तभी हाथी ने उन्हें कुचल दिया। इसमें उनकी बेटी बच गई है। इस हादसे के बाद वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर  पहुंच कर जांच शुरु कर दी है। 

Share this news

About desk

Check Also

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 जुलाई से ओडिशा दौरे पर

एम्स भुवनेश्वर और रावेंशा विश्वविद्यालय में करेंगी शिरकत रावेंशा परिसर में नई ‘रावेंशा गर्ल्स हाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *