राजगांगपुर. बुधवार को राजगांगपुर पंचायत की दो सीटों के लिए उपचुनाव सम्पन्न हुआ. गुरुवार सुबह पांच बजे वोटों की गिनती के बाद सभी किन्तु परन्तु को धत्ता बताते हुए बीजद ने दोनों सीटों पर अपनी जीत हासिल की. बुचकूपाड़ा समिति सदस्य कुशल लुगुन की मृत्यु के बाद स्थान रिक्त था. वहीं कूकुडामुंडा समिति सदस्य के सरकारी नौकरी के बाद उस पद से इस्तीफा देना पड़ा था. इन दोनों स्थानों के लिए बीते बुधवार चुनाव हुआ, जिसमें कांग्रेस एवं बीजद अपने समर्थित प्रत्याशियों को मैदान में उतारा था. भाजपा ने इस चुनाव में अपना कोई भी प्रत्याशी नहीं उतरा, जिससे यह चुनाव कांटों की टक्कर में तब्दील हो गया, जिसका सीधा फायदा बीजू जनता दल को हुआ. इस कारण बीजद ने दोनों सीटें जीतने में कामयाब हुई. जिले में भाजपा के एक सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री, तीन विधायक रहने के बाद भी भाजपा ने अपने प्रत्याशियों को मैदान में नहीं उतारा. यह बात राजनैतिक माहौल में चर्चा का विषय बना हुई है. कुकुडा पंचायत में यास्मीन लाकड़ा एवं पुष्पिता लाकड़ा के बीच सीधी टक्कर थी, वहीं बुचकूपाड़ा सीट के लिए बसंत लाकड़ा, राजन मिंज एवं फ्रांसिस के बीच त्रिकोणीय लड़ाई थी, लेकिन आज वोट गिनती के बाद कुकुडामुंडा पंचायत में यास्मीन लाकड़ा को 141 वोट से हराकर पुष्पिता लाकड़ा ने जीत हासिल की, वहीं बुचकूपाड़ा पंचायत में बसंत लाकड़ा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी फ्रांसिस मिंज को 230 वोट से हराकर जीत हासिल की. दोनों सीटों पर बीजद प्रत्याशी की जीत पर बीजद कर्मियों ने जश्न मनाया. इस जीत पर बीजद के नगर अध्यक्ष राजेंद्र बेहरा ने दोनों बीजद प्रत्याशियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …