भुवनेश्वर. श्रीमंदिर में लगातार श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ के चलते कोरोना संक्रमण की सम्भावना को लेकर सरकार की चिंता बढ़ गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से इस संदर्भ में प्रकट की गई चिंता के बाद जिले में कोविड प्रतिबंध जारी रखने के लिए राज्य सरकार ने जिलाधीश को पत्र लिखा है।
पुरी के जिलाधीश समर्थ वर्मा ने कहा है कि जिले में टेस्टिंग बढ़ाने के साथ ही कोरोना गाइड लाइन का अनुपालन करने पर महत्व दिया जा रहा है। वहीं दुसरी तरफ श्रीमंदिर में कोविड प्रतिबंध तथा स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोशिजियोर (एसओपी) के अनुसार दर्शन की व्यवस्था की गई है। पिछले एक महीने से सेवकों का टेस्ट किया जा रहा है। अब तक 350 से अधिक सेवकों का कोरोना टेस्ट कर लिए जाने की जानकारी विकास प्रशासक ने दी है। वर्तमान समय में श्रद्धालु मास्क पहनकर एवं हाथ सानिटाइजर कर श्रीमंदिर महाप्रभु का दर्शन कर रहे हैं। बावजूद इसके श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने से संक्रमण की संभावना को टाला नहीं जा सकता है।
गौरतलब है कि पिछले 10 महीने के बाद 21 जनवरी से श्रद्धालुओं के लिए श्रीमंदिर को खोला गया है। बिना कोविड जांच के हर दिन लगभग 30 हजार से अधिक भक्तों को महाप्रभु का दर्शन करने की अनुमति है। थर्माल स्कीनिंग करसभी भक्तों को मंदिर के अन्दर जाने दिया जा रहा है। हालांकि जिन भक्तों को बुखार संबन्धित लक्षण मिलते हैं उन्हें अन्दर नहीं जाने दिया जा रहा है। यदि किसी भक्त के शरीर का तापमान 100 डिग्री से उपर है तो फिर से अन्दर नहीं जाने दिया जा रहा है।
प्रत्येक रविवार को श्रीमंदिर में दर्शन व्यवस्था को बंद किया गया है। प्रत्येक रविवार को श्रीमंदिर को सानिटाइज किया जा जा रहा है। दर्शन करने के लिए आने वाले भक्त व्यक्तिगत दुराव का अनुपालन एवं मास्क पहनकर श्रीमंदिर के अन्दर जा रहे हैं और कालिया का दर्शन कर वापस आ जा रहे हैं। हालांकि बिना कोविड परीक्षण के जब से भक्तों को दर्शन करने की अनुमति मिली है तभी से भक्तों की भीड़ श्रीमंदिर में बढ़ने लगी है। ऐसे में भीड़ को देख सरकार को चिंतित होना लाजिमी है।
Home / Odisha / श्रीमंदिर में श्रद्धालुओं की बढ़ रही भीड़ को लेकर सरकार की बढ़ी चिंता: जिले में कोविड प्रतिबंध जारी रखने को सरकार ने जिलाधीश को लिखा पत्र
Check Also
ओडिशा के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने जारी की पीली चेतावनी भुवनेश्वर। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को …