कटक. फिर से सताने लगा है कोरोना का डर। देश के विभिन्न राज्यों में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में कटक नगर निगम की ओर से कटक शहर में कोरोना के चलते जागरूकता पहल फिर से शुरू की गई है। आम लोगों को कोरोना से बचने के लिए क्या क्या सावधानियां बरतनी होगी उस बारे में फिर से जागरूक की जा रही है और शहर के विभिन्न व्यापारिक प्रतिष्ठानों से कोविड गाइडलाइन खिलाफ करने के चलते जुर्माना वसूला गया है। पहले दिन ही कटक शहर के विभिन्न दुकानों से नगर निगम की टीम 20हजार रूपए का जुर्माना वसूला है। लेकिन राहत की बात है कि कटक नगर निगम इलाके से सोमवार को किसी भी तरह की नए कोरोना मरीज सामने नहीं आया है। शहर के विभिन्न जगहों पर किस तरह से कोविड गाइडलाइन का पालन की जा रही है।उसकी जांच करने के लिए कटक नगर निगम की ओर से 2 टीम का गठन किया गया है। यह 2 टीम सहर के कृषक बाजार,बक्शी बाजार, मंगलाबाग,रानीहाट, कॉलेज चौक, बदामबाड़ी,चौधरी बाजार आदि इलाकों में घूम-घूम कर लोगों को मास्क पहनने के लिए और सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए जागरूक करने के साथ नियमित रूप से सैनिटाइजर इस्तेमाल करने के लिए भी कहा । इसके अलावा कटक शहर के विभिन्न दुकानों में खास तौर पर सामाजिक दूरी का नियम को कड़े तौर पर पालन न किया जाना और मास्क न पहनना आदि के चलते 25 से अधिक दुकानदारों से 20हजार से अधिक रुपए का जुर्माना वसूला गया है। इन तमाम दुकानदारों को दुकान के अंदर और बाहर भी सामाजिक दूरी के साथ-साथ मास्क पहनना,सैनिटाइजर का इस्तेमाल करने के लिए कड़े तौर पर निर्देश दी गई है। यहां तक कि ग्राहकों को जागरूक बनाने के लिए सामाजिक दूरी के चलते चिह्न लगाना होगा और एक के बाद एक ग्राहकों को अंदर दाखिल होने के लिए और बाहर आने के लिए व्यवस्था की जाए।यह सलाह दुकानदारों को दी गई है । आम लोगों को अगर बिना मास्क में बाहर घूमता पाया गया तो सरकारी तौर पर 500 रुपए की जुर्माना वसूली करने के लिए सरकार की ओर से निर्देश दी गई है। ठीक उसी तरह अगर दुकानदार को भी कविड नियम का खिलाफ किए तो उनसे जुर्माना वसूला जाएगा। साथ ही साथ उनकी दुकान को भी सील कर दी जाएगी। कटक नगर निगम के डिप्टी कमिश्नर अविनाश राउत की अगुवाई में सरोज कुमार आचार्य परेश कुमार नायक के अधीन चार 4 सदस्यों को लेकर दो टीमों में बटते हुए शहर के विभिन्न जगहों का मुआयना किया गया है। अभी तक कटक शहर में 16 हजार 392 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं जिनमें से 16 हजार 288 स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। जबकि 16 कि अब भी इलाज जारी है और कोरोना से कटक नगर निगम इलाके में 88 लोगों की मौत भी हुई है।
Home / Odisha / कोरोना के डर से कटक नगर निगम की ओर से फिर शुरू की गई जागरूकता पहल, पहले दिन ही वसूला गया 20 हजार का जुर्माना
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …