संबलपुर। कुचिंडा के बामंडागढ़ चगांव में एक महिला ने अपने शरीर पर किरोसीन छिड़कर आत्महत्या कर लिया। कुचिंडा पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। खबर लिखे जानेतक मामले पर छाया धूंध छंट नहीं पाया था।
Check Also
पीतावास पंडा हत्याकांड में आया नया मोड़
ब्रह्मपुर पुलिस तीन संदिग्धों से कर रही पूछताछ, एक कॉर्पोरेटर भी शामिल …