-
खोए हुए बैग को पाकर यात्री खुश,आरपीएफ कटक के कार्यों को सराहा
कटक. ट्रेन में छूटे बैग को आरपीएफ कटक ने यात्री को लौटा दिया है. इस कार्य की लोग सराहना कर रहे हैं.सीटीसी आरपीएफ पोस्ट को जाजपुर से मैसेज मिला कि एक यात्री ने ट्रेन संख्या 02802 पुरूषोतम एक्सप्रेस में अपना बैग कोच नंबर एस -1 / 55 मे छोड़ दिया है. सूचना मिलने पर सब-इंस्पेक्टर पीके परीडा और उनकी टीम ने कटक में ट्रेन आने के बाद कोच की जांच पड़ताल की तो उसको कोच में बैग बरामद हुआ. इसकी जानकारी बैग के मालिक को तुरंत दी. जब बैग के मालिक प्रसन्नजीत से बैग में मौजूद वस्तुओं के बारे में पूछा, तो उन्होंने कहा कि बैग में 10,000 रुपये नकद, एक एटीएम कार्ड, एक कलाई घड़ी, एक जोड़ी जूते और चार जोड़ी पैंट और शर्ट और अन्य कपड़े थे. निरीक्षण के बाद, नकदी और अन्य वस्तुओं की उपरोक्त जाच में सही पाई गई और फिर बैग और नकदी के साथ उपरोक्त वस्तुओं को उनके दोस्त पालब जान की उपस्थिति में सौंप दी गई. बैग प्राप्त करने के बाद प्रसन्नजीत ने कटक आरपीएफ का कार्यों का सराहना करते हुए कहा कि इनके सहयोग के कारण ही आज हमारा बैग मिल पाया है. उन्होंने कटक आरपीएफ के आईआईसी प्रवीण कुमार की भी प्रशंसा की.