-
बैठक में सैकड़ों की संख्या में पहुंचे समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति
-
लोगों ने वर्मा द्वारा किए गए कार्यों को सराहा, कहा-सच्चे गौ भक्त थे वर्मा
शैलेश कुमार वर्मा, कटक
स्वर्गीय बाबू लाल वर्मा की बैठक में कटक शहर के कई समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्तियों ने एकत्रित हो वर्मा (कुलथिया) को भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों को सराहा. कई लोगों ने बाबूलाल वर्मा (कुलथिया) के बारे में कहा कि वे सच्चे गौ भक्त थे. गौरतलब है कि 14 फरवरी को स्वर्गीय बाबूलाल वर्मा (कुलथिया) का निधन हो गया था. स्वर्गीय बाबूलाल वर्मा का जन्म 1947 में फतेहपुर शेखावटी राजस्थान में हुआ था और वह 1966 में कटक ओडिशा आ गए थे. उन्होंने एचएमटी घड़ी का ऑल ओडिशा डिस्ट्रीब्यूटर के रूप में कार्य भार संभाला एवं अपने व्यापार की शुरुआत की. 1980 में वायर हाउस का भी काम चालू किया. साथ ही कुछ वर्षों बाद ट्रांस्पोर्ट सेवा भी शुरू की, जो वर्तमान में वर्मा लॉजिस्टिक के नाम से जानी जाती है.
वर्मा ने गौ सेवा में भी बढ़-चढ़कर सेवा की एवं ओडिशा ही नहीं, बल्कि भारतवर्ष के कई राज्यों में भी सेवा प्रदान की. इनका कार्य रीयल एस्टेट से भी जुड़ा हुआ था. स्वर्गीय बाबूलाल वर्मा गीता ज्ञान मंदिर कटक, कटक मारवाड़ी समाज, मेढ़ क्षत्रिय समाज कटक, कोलकाता तथा और भी कई संस्थाओं से जुड़कर सेवा कार्य की. रविवार की बैठक में श्रद्धांजलि अर्पित करने में कटक मारवाड़ी समाज, उत्कल प्रदेशिक मारवाड़ी सम्मेलन, नंदगांव गौशाला, अन्नपूर्णा गौशाला, सैल्यूट तिरंगा ओडिशा प्रदेश, महेश्वरी समाज, जैन समाज, मेढ़ क्षत्रिय समाज के कई पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने एकत्रित हो स्वर्गीय बाबूलाल जी को पुष्प अर्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. उनके बड़े पुत्र रमेश वर्मा, छोटे पुत्र सुरेश वर्मा, भाई बसंत लाल, भतीजा सूर्य प्रकाश, पौत्र आनंद, प्रतीक, परपोता मन्नत, दमाद रतन लाल वर्मा, मुकेश सोनी सहित परिवार के कई सदस्यों ने भावभीनीं श्रद्धांजलि अर्पित की.