-
दो अन्य सदस्य भी किये गये नामित
-
डा भरतिया ने इस जिम्मेदारी के लिए जताया आभार
पुरी. उद्योगपति, वरिष्ठ समाजसेवी तथा भरतिया चैरिटेबुल ट्रस्ट के चेयरमैन डाक्टर किशनलाल भरतिया को श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के सिंडिकेट मेंबर के रूप में नामित किया गया है. डाक्टर भरतिया के साथ-साथ दो अन्य लोगों को भी इस पद के लिए नामित किया गया है. ये दोनों सिंडिकेट हैं डा कुलमणि मिश्र तथा प्रो. जी गंगान्न. यह जानकारी श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय, श्री विहार, पुरी की ओर से जारी एक अधिसूचना में दी गयी है. बताया गया है कि उपरोक्त तीनों लोगों को ओडिशा के राज्यपाल तथा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति प्रोफेसर डा गणेशीलाल ने नामित किया है.
उल्लेखनीय है कि कटक जिला निवासी डा किशनलाल भरतिया एक वरिष्ठ समाजसेवी होने के साथ-साथ एक उद्योगपति भी हैं. समाजसेवा के क्षेत्र में उनका योगदान अतुलनीय है. साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए कीट विश्वविद्यालय ने डी-लिट की उपाधि से भी नवाजा है. डा किशनलाल भरतिया का जीवन समाजसेवा एवं भजन-कीर्तन के प्रति समर्पित है.
इस पद पर नामित किये जाने पर डा किशनलाल भरतिया ने कुलाधिपति और राज्यपाल डा गणेशीलाल के प्रति आभार जताया है. इसके साथ ही उन्होंने श्री जगन्नाथ संस्कृत विश्वविद्यालय के प्रति भी आभार जताया है. उन्होंने कहा कि वह इस पद की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे.
इधर, डा किशनलाल भरतिया को इस पद नामित किये जाने के बाद उनके शुभचिंतिकों और चहेतों ने शुभकामनाएं प्रेषित की है.