-
खेल को पिंजड़े में कैद करने का आरोप
-
इतने सालों बाद भी जिला में नहीं बना एक भी स्टेडियम
-
मुक्केबाजी संघ के सचिव ने जताया विरोध, चुनाव कराने की मांग
प्रमोद कुमार प्रृष्टि, पुरी
पुरी जिला एथलेटिकस एसोसिएशन का चुनाव बीते 15 सालों नहीं हुआ है. यहां खेल को पिंजड़े में कैद कर दिया गया है. एसोसिएशन की जिम्मेदारी लंबे अर्से एक व्यक्ति के हाथों में होने के कारण पुरी जिला में खेल को लेकर विकास नहीं हुआ है. अन्य जिलों में युवाओं के लिए स्टेडियम है, लेकिन पुरी में आज तक स्टेडियम का निर्माण नहीं हुआ है. इसलिए पुरी जिला एथलेटिक एसोसिएशन का चुनाव जल्द से जल्द कराया जाये.
पुरी जिला मुक्केबाजी संघ के सचिव सब्यसाची रथ ने उक्त बातें कहते हुए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पुरी जिला खेल में पिछड़ा हुआ है, जबकि यह एक वैश्विक मानस पटल पर अपनी पहचान कायम रखे हुए है. जिले की कुछ प्रतिभाएं स्वतः उभरकर अपना स्थान बनाया है, लेकिन जिला एथलेटिक एसोसिएशन चिर निद्रा में है.
उन्होंने कहा कि जब एक आदमी लंबे समय से किसी पद पर काबिज रहता है, तो वह लापरवाह हो जाता है. कुछ ऐसी ही लापरवाही पुरी जिला एथलेटिक एसोसिएशन में देखने को मिली है. रथ ने कहा कि पुरी जिला एथलेटिक एसोसिएशन के चेयरमैन पदेन जिलाधाकारी होते हैं. वर्तमान में जिलाधिकारी समर्थ वर्मा हैं, लेकिन पुरी जिला एथलेटिक एसोसिएशन के महासचिव न जाने कहां खोये हुए हैं कि उनको अपने चेयरमैन का नाम भी याद नहीं है. आज भी पूर्व जिलाधिकारी बलवंत सिंह को चेयरमैन बता रहे हैं. रथ ने पुरी जिला एथलेटिक एसोसिएशन की ओर से जारी एक लेटर हेड को मीडिया को दिखाते हुए कहा कि इसमें चेयरमैन के पद पर बलवंत सिंह को दिखाया जा रहा है, जबकि उनका तबाला हुए कई महीने बीत गये. रथ ने कहा कि इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुरी जिला एथलेटिक एसोसिएशन कितनी गंभीरता से कार्य कर रहा है.
रथ ने कहा कि अब समय आ गया है, जब पुरी जिला एथलेटिक एसोसिएशन का चुनाव कराया जाये. उन्होंने कहा कि यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो युवा खिलाड़ियों को लेकर वह जोरदार आंदोलन करेंगे.