-
नियमों की अनदेखी पर होगी कठोर कार्रवाई – जिलाधिकारी
भुवनेश्वर. देश के अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए खुर्दा जिला में सामाजिक समारोहों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश किये गये हैं. कोरोना नियमों के उल्लंघन पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. खुर्दा के जिला कलेक्टर सनत कुमार मोहंती ने मीडिया को यह जानकारी दी है. जानकारी के अनुसार खुर्दा के जिलाधिकारी मोहंती ने सभी फील्ड अधिकारियों को सामाजिक समारोहों पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है और साथ ही कोविद दिशानिर्देशों को सख्ती से लागू करने का भी निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किसी भी हालात में बर्दास्त नहीं होगा. कोरोना नियमों की अनदेखी करने वालों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. उल्लेखनीय है कि कोरोना के पीक समय में पाजिटिव मामलों को लेकर खुर्दा जिला सबसे ऊपर था. इस जिले के राजधानी क्षेत्र हॉटकेक रहा. भुवनेश्वर नगर निगम क्षेत्र में 20 फरवरी तक कोरोना पाजिटिव के 81 सक्रिय मामले हैं. बीएमसी क्षेत्र में 20 फरवरी तक कुल मरीजों की संख्या 31950 थी, जिसमें से 31600 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 248 की मौत हो चुकी है. राजधानी क्षेत्र में अब भी कोरोना के 81 मामले सक्रिय हैं.