कटक. बोलबम सेवा समिति इस वर्ष महा शिवरात्रि उत्सव को बड़ी धूमधाम से मानने की तैयारी कर रही है. इसके आयोजन को लेकर दाऊलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में ट्रस्टी व कार्यकारिणी सदस्यों की सभा आयोजित हुई. इसमें नथमल चनानी ने होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सभा में प्रस्तुत की, जिसका उपस्तिथ सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया. पवन धानुका को सर्वसम्मति से आयोजन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया. इस सभा में बोलबम सेवा समिति के ट्रस्टी श्याम सुन्दर पोद्दार, गोपाल बंसल, आनंद अग्रवाल, दीनदयाल क्याल, पदम भावसिंघका, कमल कुमार सिकरिया, देवकीनन्दन जोशी, नंद किशोर जोशी, ललित पटोदिया, मनोज कुमार टिबड़ेवाल उपस्थित थे. इस दौरान सभी महा शिवरात्रि को लेकर उत्सव को बड़े ही धूमधाम से आयोजित करने पर जोर दिया.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …