कटक. बोलबम सेवा समिति इस वर्ष महा शिवरात्रि उत्सव को बड़ी धूमधाम से मानने की तैयारी कर रही है. इसके आयोजन को लेकर दाऊलाल अग्रवाल की अध्यक्षता में ट्रस्टी व कार्यकारिणी सदस्यों की सभा आयोजित हुई. इसमें नथमल चनानी ने होने वाले कार्यक्रम की विस्तृत रूपरेखा सभा में प्रस्तुत की, जिसका उपस्तिथ सभी सदस्यों ने अनुमोदन किया. पवन धानुका को सर्वसम्मति से आयोजन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया. इस सभा में बोलबम सेवा समिति के ट्रस्टी श्याम सुन्दर पोद्दार, गोपाल बंसल, आनंद अग्रवाल, दीनदयाल क्याल, पदम भावसिंघका, कमल कुमार सिकरिया, देवकीनन्दन जोशी, नंद किशोर जोशी, ललित पटोदिया, मनोज कुमार टिबड़ेवाल उपस्थित थे. इस दौरान सभी महा शिवरात्रि को लेकर उत्सव को बड़े ही धूमधाम से आयोजित करने पर जोर दिया.
Check Also
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना केवल एक योजना नहीं, बल्कि एक क्रांति : धर्मेन्द्र प्रधान
योजना के दस साल पूरे होने पर की सराहना भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान …