Home / Odisha / कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 25 गिरफ्तार

कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर पूरे राज्य में 25 गिरफ्तार

भुवनेश्वर. गत 24 घंटों में कोविद गाइडलाइन के उल्लंघन के मामले में राज्य में 25 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. इस दौरान 789 वाहनों को जब्त किया गया है. इसी तरह विभिन्न नियमों के उल्लंघन को लेकर कुल 24,63,050 रुपये की राशि जुर्माना के रुप में वसूल की गई है. ओडिशा पुलिस द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है.

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र समेत अन्य कई राज्यों में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए ओडिशा सरकार सतर्क हो गयी है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग ने प्रदेश के सभी जिलों के जिलाधिकारियों, पुलिस अधीक्षक. भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त, नगर आयुक्त और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है कि कोरोना के नियमों का पालन सख्ती से लागू किया जाये, क्यों कि अन्य कई राज्यों में कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गयी है. राज्य के लोग भी देशभर में आ-जा रहे हैं. इसलिए कोरोना के बढ़ने की संभावना को शून्य करने के लिए कोरोना नियमों का पालन आवश्यक है.

स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के निर्देश के बाद राजधानी भुवनेश्वर, कटक, पुरी समेत राज्यभर में कोरोना नियमों के पालन के लिए पुलिस-प्रशासन सतर्क हो गया है. लोगों के सामाजिक दूरी रखने तथा मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. नियमों के उल्लंघन पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है.

Share this news

About desk

Check Also

Mahanadi महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

महानदी में बढ़ते जलस्तर से मंदिरों और गांवों पर मंडराया संकट

भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *