कटक. लायन्स क्लब आफ़ कटक पर्ल ने सदेव चहुंमुखी सेवा कार्यों द्वारा समाज में सेवाभावी संस्था के रूप मे मिशाल कायम की है.सम्पत्ति मोड़ा के नेतृत्व एवं मंजू सिपानी की अध्यक्षता में विशेष कर शारीरिक एवं मानसिक विकलांग लोगों के लिए पर्ल द्वारा हमेशा हर तरह की सहायता प्रदान की जाती रही है. उनके इलाज से लेकर खाने पीने तक की हर सुविधा उपलब्ध करायी जाती है.टीम पर्ल ने भीम भोई दिव्यांग चैरिटेबल ट्रस्ट, सुकरपड़ा के 70 नेत्रहीन इन्मेट्स (15 साल से 50 साल की उम्र) के साथ करीब तीन घंटे समय बिताते हुए उनके साथ विभिन्न तरह के गेम्स आयोजित करते हुए, उन सभी को दोपहर का भोजन दिया गया.संस्था के संस्थापक नायक, जो खुद भी नेत्रहीन हैं, ने वहां रहने वाले लोगों को विभिन्न तरह की व्यावसायिक ट्रेनिंग देते हैं, जिससे वे लोग खुद स्वतंत्रता पूर्वक अपनी जीविका चला सकें.
पर्ल की सदस्याएं कटक से 44 किलोमीटर दूर और एक आश्रम स्वापनेश्वर बालश्रम सालेपुर, कटक, जहां एक ऐसा आश्रम है, जहां 33 (5-16 साल) बेसहारा बच्चों की देखभाल की जा रही है, में बच्चों के साथ पूरे तीन घण्टे समय व्यतीत किया. यहाँ के बच्चे अनुशासन प्रिय हैं. इन्होंने बहुत ही मधुर गीतों द्वारा सबका स्वागत किया. पर्ल सदस्यों ने इनके हुनर को सराहा. सभी ने उनके साथ मजेदार गेम्स खेले. फिर बच्चों एवं आश्रम के स्टाफ को खाना खिलाया. सभी बच्चे बहुत ही शिष्टाचारी हैं. इस सभी कार्यक्रम में पर्ल सचिव सारला सिंघी, बोर्ड मेंबर लायन किरन चौधरी, अल्का सिंघी एवं अन्य कई मेंबर की उपस्तिथि रही.
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …