कटक. बीजू युवा जनता दल कटक महानगर द्वारा पुरानी जेल मैदान में मो परिवार, जीवन बिंदु रक्तदान पांच शिविर का आयोजन महानगर युवा प्रेसिडेंट मनजीत दास के नेतृत्व में आयोजित हुआ. आज शिविर के चौथे दिन इस कैंप में युवा एमएलए देवी रंजन त्रिपाठी, एमएलए प्रणव बलवंतराय, बीजू जनता दल कटक प्रेसिडेंट मधुसूदन साहू, बीजू महिला जनता दल कटक कार्यकारी अध्यक्ष सम्पत्ति मोड़ा ने उपस्थित रहकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया. आज चौथे दिन कुल 102 यूनिट रक्त एकत्रित हुआ एवं अब तक कुल मिलाकर चार दिनों में 850 यूनिट रक्त एकत्रित हो चुका है.कटक जिला बीजू जनता दल महासचिव सौमित्र मित्रा, बीजू युवा जनता दल प्रांतीय सचिव सौम्यदीप घोष, युवा नेता फिरोजुर आई रहमान, जरीन मुस्ताक़, मोहम्मद आयूब आदि ने रक्तदान शिविर में पूर्ण सहयोग किया.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
