-
स्वास्थ्य विभाग जिलाधिकारियों और निकाय प्रमुखों को लिखा पत्र
-
कोविद-19 नियमों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश
-
डीएमईटी निदेशक ने दी आवश्यक सावधानी बरतने की सलाह
-
बोले- नहीं संभले तो लॉकडाउन के फिर से लागू होने की संभावना से इनकार नहीं कर सकते
भुवनेश्वर. ओडिशा में कोरोना के हालात नियंत्रित होने के बावजूद राज्य सरकार महाराष्ट्र में संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सतर्क हो गयी है. राज्य सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव पीके महापात्र ने राज्य के सभी जिलाधिकारियों, भुवनेश्वर-कटक के पुलिस आयुक्त, सभी नगर आयुक्तों, डीसीपी, एसपी, सीडीएम तथा पीएचओ को पत्र लिखाकर संभावित संक्रमण को लेकर सतर्क किया है.
उन्होंने पत्र में कहा है कि जैसा कि आप जानते हैं कि महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोविद-19 का संक्रमण बढ़ रहा है. इन दिनों लोग देशभर में भ्रमण कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में संभावना है कि ओडिशा में कोरोना का संक्रमण बढ़े. इसलिए आप सभी को सख्त निर्देश है कि कोरोना के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कोविद नियमों का पालन अपने-अपने सुनिश्चित करें. कोरोना के सभी गाइडलाइन का पालन किया जाना चाहिए.
पत्र में उन्होंने निर्देश दिया है कि भीड़-भाड़ वाले जगह बाजार-धार्मिक स्थलों पर विशेष रूप से नियमों का पालन किया जाना चाहिए. यहां पर किसी भी प्रकार से कोविद नियमों का उल्लंघन नहीं होना चाहिए.
इधर, चिकित्सा शिक्षा और प्रशिक्षण (डीएमईटी) के निदेशक सीबीके मोहंती ने चेतावनी दी है कि अगर लोग कोरोना वायरस को रोकने के लिए आवश्यक सावधानी नहीं बरतते हैं, तो हम लॉकडाउन के फिर से लागू होने की संभावना से इनकार नहीं कर सकते.
गौरतलब है कि मोहंती का बयान ऐसे समय में आया है, जब दैनिक कोरोना मामले ओडिशा में पहले से ही दोहरे अंकों में हैं.
मोहंती ने कहा कि हालांकि ओडिशा में इसी तरह की लॉकडाउन स्थिति की तत्काल संभावना नहीं है, लेकिन हालात बिगड़े तो इसे पूरी तरह से खारिज नहीं किया जा सकता है.
मोहंती ने कहा कि लॉकडाउन और शटडाउन लोग निर्धारित करेंगे. अगर कोविद- 19 प्रोटोकॉल और दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन नहीं करते हैं, तो संक्रमण फैल सकता है.
मोहंती के अनुसार, संबंधित जिला प्रशासन द्वारा नियंत्रण क्षेत्र चिन्हित किए जा रहे हैं, जिन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में कोविद-19 की स्थिति के अनुसार निर्णय लेने के लिए छूट दी गयी है, लेकिन फिलहाल ओडिशा अच्छी स्थिति में है. अब तक ओडिशा में लॉकडाउन की कोई संभावना नहीं है, लेकिन हर किसी को उचित कोविद नियमों का पालन करने की आवश्यकता है.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
