-
पिता ने आरोप लगाया सामूहिक दुष्कर्म के बाद की गई है हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कटक. जिला के माहंगा इलाके में फिर से सनसनी फैल गई है। माहंगा डबल मर्डर घटने को लेकर हाल ही में राज्य भर में चर्चा तूल पकड़ी थी। ऐसे में फिर से माहंगा थाना अंतर्गत कुमड़ा जयपुर चौकी के अधीन भेड़ा सालेपुर गांव में एक विधवा महिला की खून से लथपथ लाश बरामद की गई है। महिला के घर से महज 200 मीटर की दूरी पर पाटनाली इलाके में मौजूद कीचड़ से लाश को उद्धार किया गया है। महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या की जाने का आरोप उसके पिता लाएं हैं।
सूचना के मुताबिक, भेड़ा सालेपुर गांव की अन्नपूर्णा महापात्र उम्र 45 साल है। उनके पति 3 साल पहले गुजर गए थे। अन्नपूर्णा अपने इकलौते बेटे के साथ घर पर रह रही थी। कुछ महीने पहले ही बेटा राज्य के बाहर काम करने के लिए चला गया था। ऐसे में वह घर पर अकेली रहती थी। गुरुवार को उनकी लाश घर से महज कुछ ही दूर पर पाटनाली इलाके में पायी गयी है। यह खबर फैलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ वहां पर उमड़ने लगी। मृतक महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचकर लाश को पहचाने।
मृतक अन्नपूर्णा के पिता भरत जेना के आरोप के मुताबिक, उनकी बेटी बुधवार रात को शौच होने के लिए घर के पीछे मौजूद शौचालय को गई थी और तभी उसके साथ दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या कर हत्यारे पाटनाली में फैंक कर फरार हो गए हैं। बुधवार रात को गांव में सरस्वती पूजा विसर्जन उत्सव चलने हेतु शोर-शराबे का माहौल था। विसर्जन शोभायात्रा में माइक बजने हेतु उसका फायदा लेकर हत्यारे इस तरह की हत्या की वारदात को अंजाम दिए हैं। मरने वाली अन्नपूर्णा के पैर और कान आदि कई जगह से खून निकला है और उनके मुंह पर कीचड़ लाद कर फरार हो गए हत्यारे। पास में मौजूद पैरों के निशान, घर के अंदर साड़ी और ब्लाउज नीचे पड़ा पाया गया है और घर के मुख्य दरवाजे पर ताला जड़ा गया है। घर के एक किनारे पर सर का बाल मिला है यहां तक की खेत में एक गमछा भी पाया गया है। ऐसे में इस मौत को संदेह की नजर से देखा जा रहा है।
मृतक अन्नपूर्णा के पिता के आरोप के मुताबिक, उनके बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म किए जाने के बाद हत्या की गई है जबकि उनके देवर का कहना है कि मौत का कारण पता नहीं है। महिला की लाश के पास एकाधिक संदेह के घेरे में आने वाले सामान मिलने हेतु माहांगा थाना पुलिस साइंटिफिक टीम की मदद से उन चीजों को जुटाया है। एक मामला दर्ज करते हुए लाश को बरामद कर पंचनामा के लिए भेजा है। हालांकि माहांगा थाना के आईआईसी रंजन कुमार प्रधान गण माध्यम को दिए जानकारी के मुताबिक, इस मौत के पीछे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हुआ है। पंचनामा की रिपोर्ट आने के पश्चात सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। दूसरी और महिला के घर के पास वाले पाखाना के पास सर का कुछ बाल बाल्टी में पानी आदि मौजूद पाया गया है। अन्नपूर्णा के लाश के पास एक से अधिक पैरों के निशान पाया गया है। जिसमें हाथापाई होने का संदेह जताया जा रहा है। घटनास्थल की स्थिति को देखते हुए यह एक हत्या की वारदात होने की आशंका जताई जा रही है।