-
डीएम को सौंपा ज्ञापन
संबलपुर। अडानी कंपनी द्वारा छटनी के शिकार हुए तलाबिरा माइंस के श्रमिकों ने शुक्रवार को जिला कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान आंदोलित श्रमिकों की ओर से डीएम को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें कहा गया है कि तलाबिरा माइंस स्थापना के दौरान जमीन एवं मकान गंवाने के बाद उन्हें कंपनी में पुनर्वास नियमों के तहत नौकरी दिया गया था। आश्चर्य का विषय यह है कि पिछले दिनों कंपनी में तैनात 42 ड्राईवर एवं दस अन्य श्रमिकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया। जब श्रमिकों ने इसका विरोध किया तो उलटा उनके उपर मुकदमा दायर किया गया। करीब 15 लोगों को गिरफ्तार कर जेल के सलाखों के पीछे भेज दिया गया। नौकरी न होने से उनके समक्ष परिवार का पालन पोषण बड़ी समस्या बन गया है। बताया जाता है कि डीएम की अनुपस्थिति में जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ज्ञापन ग्रहण किया और उसे डीएम तक पहुंचाने का आश्वासन दिया है। इस दौरान श्रमिकोंं ने स्पष्ट किया कि जल्द से जल्द यदि उन्हें न्याय नहीं दिया गया तो आनेवाले दिनों में आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। उस दौरान यदि कानून-व्यवस्था भंग होगी तो इसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन एवं अडानी कंपनी को उठानी पड़ेगी।