-
मालिक निवास जैन अब भी फरार
राजेश बिभार, संबलपुर
छह करोड़ का धान एवं चावल घोटाला सामने आने के बाद बलांगीर जिले के कांटाबांजी स्थित लीलूराम राइस मिल को ब्लैक लिस्ट में शामिल कर दिया गया है। अब मिल प्रबंधन धान एवं चावल की खरीददारी नहीं कर सकेगा। प्रदेश के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने धान की खरीददारी में हो रहे धांधलीबाजी को देखते हुए लीलूराम राइस मिल समेत प्रदेश के अन्य कुछ मिलों के खिलाफ यह रवैया अख्तियार किया है। विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जिलों के डीएम को यह आदेश दिया गया है कि ऐसे घोटालेबाजों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। दूसरी ओर लीलूराम राइस मिल का मालिक निवास जैन अब भी फरार चल रहा है। उसकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस हरसंभव प्रयास कर रही है, किन्तु उन्हें सफलता नहीं मिल पा रही है। निवास जैन की फरारी पर इलाके में कयासों का दौर आरंभ हो गया है। कुछ लोगों का कहना है कि निवास की गिरफ्तारी में जानबूझकर लेट किया जा रहा है। अब असलियत क्या है यह पुलिस की अगली कार्रवाई के बाद अपने आप स्पष्ट हो जाएगा। फिलहाल निवास जैन की फरारी का मामला पूरे कांटाबांजी में चर्चा का विषय बना हुआ है।