राजगांगपुर. राम भक्त रिंकु शर्मा की हत्या को लेकर पूरे देश में हिन्दू संगठनों में भारी रोष देखा जा रहा है. इसी क्रम में शहर के नगर बजरंग दल ने इस हत्या की घोर निंदा करते हुए विरोध प्रर्दशन किया. इस अवसर पर इंदिरा चौक स्थित हनुमान मंदिर से बजरंग दल संयोजक संदीप दास की अगुवाई में एक रैली निकाली गई, जिसमें सैकड़ों की संख्या में शामिल बजरंगियों ने दोषियों को फांसी देने की मांग की. इस रैली में रिंकु शर्मा के हत्यारों को फांसी दो के नारे लगे. रैली इंदिरा चौक से निकल कर मेन रोड होते हुए राजगांगपुर थाने पहुंची, जहां थाना प्रभारी से मार्फत महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें रिंकू शर्मा के हत्यारों को दंड देने सहित फांसी की मांग की गई. इस अवसर पर बजरंग दल के संदीप दास, जीतेंद्र शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल के कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

