Home / Odisha / भुवनेश्वर में स्थापित होगा अत्याधुनिक फिल्म हब, 200 करोड़ रुपये मंजूर

भुवनेश्वर में स्थापित होगा अत्याधुनिक फिल्म हब, 200 करोड़ रुपये मंजूर

हेमन्त कुमार तिवारी, भुवनेश्वर

ओडिशा के कलाकारों के लिए एक खुशी की खबर है. राज्य सरकार ने भुवनेश्वर में अत्याधुनिक फिल्म हब स्थापित करने का निर्णय लिया है. जानकारी के अनुसार, राज्य सरकार ने कलिंग स्टूडियो में एक अत्याधुनिक फिल्म हब स्थापित करने का निर्णय लिया है. कल एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षत करते हुए ओडिशा के मुख्य सचिव सुरेश चंद्र महापात्र ने संबंधित अधिकारियों को प्रतिस्पर्धी व्यवसाय मॉडल के साथ इसे एक आधुनिक फ्यूचरिस्टिक स्टूडियो के रूप में विकसित करने का निर्देश दिया. इस मौके पर दक्षता विकास और तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव संजय सिंह ने कहा कि अलग-अलग राज्यों में काम कर रहे बीजू पट्टनायक फिल्म एंड टीवी इंस्टेंस से पास आउट ने रचनात्मक कला उद्योग में अच्छा नाम कमाया है. राज्य में प्रशिक्षित कुशल जनशक्ति की उपलब्धता प्रस्तावित केंद्र के विकास का एक और अवसर है. उन्होंने कहा कि इस राज्य के युवा कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होगा.

ओडिशा सरकार ने ऐतिहासिक कलिंग स्टूडियो के पुनर्विकास के लिए 200 करोड़ रुपये मंजूर किया हैं.

कलिंग स्टूडियो में अत्याधुनिक फिल्म हब स्थापित करने के लिए ओडिशा औद्योगिक आधारभूत संरचना विकास निगम (इडको) निष्पादन एजेंसी होगी. मुख्य सचिव ने उद्योग विभाग को मानसून से पहले बेस लेवल अर्थवर्क पूरा करने के लिए टेंडरिंग प्रक्रिया आगे बढ़ाने का निर्देश दिया. साथ ही दिसंबर, 2022 तक कोर सपोर्ट क्षेत्र के निर्माण और भूनिर्माण को पूरा करने के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

विकास आयुक्त परदीप कुमार जेना ने विभाग से कहा कि तेजी से बदलती तकनीक की प्रतिस्पर्धी दुनिया में इकाई को पुरस्कृत और टिकाऊ बनाने के लिए निवेश, रोजगार की संभावनाओं और राजस्व सृजन के समय-सीमा का विवरण दें.

वर्तमान में कलिंगा स्टूडियो लगभग 26 एकड़ क्षेत्र में राजधानी शहर के बीच में स्थित है. उद्योगों के सचिव हेमंत कुमार शर्मा ने कहा कि अपनी विरासत और मुनाफे के ट्रैक के साथ भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए इसे आधुनिक फिल्म केंद्र में विकसित किया जा सकता है.

शर्मा ने पुनर्विकास योजना प्रस्तुत की जिसकी अनुमानित लागत लगभग 200 करोड़ थी, जिसे बैठक में अनुमोदित किया गया. साथ ही यह निर्णय लिया गया कि नए स्टूडियो को तीन मुख्य क्षेत्रों के साथ विकसित किया जाएगा.

जोन-1 में इनडोर शूटिंग फ्लोर, शूटिंग फेड, सेंट्रल कंट्री यार्ड, फिल्म टेक जोन, कामर्शियल स्पेस और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं होंगी.

जोन-2 में आउटडोर शूटिंग की सुविधा, शूटिंग लोकेशन, थीम आधारित शूटिंग गार्डन, किड्स जोन, कैसल व्यू, स्नो वर्ल्ड और एडवेंचर लैंड होंगे.

जोन-3 में फिल्म क्रू के लिए फूड कोर्ट बोर्डिंग और ठहरने की सुविधा, सोशल और वेडिंग डेस्टिनेशन के लिए जगह आदि होगी.

 

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 16 नक्सली ढेर

मारे गए नक्सलियों में ओडिशा के जयराम उर्फ चेलापति भी शामिल इस पर एक करोड़ …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *