Home / Odisha / विप्स के राष्ट्रीय सम्मेलन में एमसीएल के 250 प्रतिनिधि शामिल हुए

विप्स के राष्ट्रीय सम्मेलन में एमसीएल के 250 प्रतिनिधि शामिल हुए

संबलपुर। पिछले दिनों नई दिल्ली में ऑनलाइन आयोजित विप्स की 31 वीं राष्ट्रीय सम्मेलन में महानदी कोलफील्डस लिमिटेड के 250 विप्स प्रतिनिधियों ने भाग लया। महानदी कोलफील्डस के जनंसपर्क विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार सम्मेलन में स्कोप के अध्यक्ष राकेश कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि महिलाओंं की भूमिका पुरषों की अपेक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण एवं चुनौतियों से भरी होती है। इसके बावजूद महिलाएं आज अपने दक्षता से कई बड़े पदों पर काम कर रही हैं, जो सराहनीय है। सम्मेलन में देशभर से विप्स के सदस्यों ने शिरकत किया।

Share this news

About desk

Check Also

नववर्ष पर रात 2 बजे खुलेगा पुरी श्रीमंदिर का द्वार

    द्वारफिटा और पाहिली भोग की समय-सारिणी तय     एसजेटीए प्रमुख अरविंद पाढ़ी …