संबलपुर। पूर्व तट रेलवे कोलकात्ता के रेलवे संरक्षा आयुक्त ए एम चौधरी ने मंगलवार को संबलपुर रेल मंडल के संबलपुर-हीराकुद स्टेशन के बीच जारी दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री चौधरी इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग भवन , ओवर हेड उपकरणों, पूल, मानवयुक्त समपार, सिग्नल, दूरसंचार उपकरण एवं रेलवे ट्रैक से जुड़े सुरक्षा संबंधित पहलुओं को देखा और स्पीड ट्रायल भी किया। इस दौरान संबलपुर मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार, पूर्व तट रेलवे के प्रधान मुख्य अभियंता एन एस उइके, मुख्य परियोजना प्रबंधक आरवीएनएल वी आर नायडू, संबलपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता जयंत कुमार खमारी, महाप्रबंधक विद्युत आरवीएनएल मनोज कुमार साहू, अपर महाप्रबंधक आरवीएनएल पी के दास समेत पूर्व तट रेल मुख्यालय भुवनेश्वर एवं संबलपुर रेल मंडल के अनेकों वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …