संबलपुर। स्थानीय वैदिक इंटरनेशनल स्कूल परिसर में रोटरी यूथ लीडरशीप अवार्ड कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आजतक के पत्रकार संजय सिन्हा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। रोटरी के डीजी रंजीत सिंह सैनी, जाकीर हूसैन, हरजीत सिंह हूरा, मोहम्मद परवेज अली खान, आनंद मिश्र, राजकिशोर दास एवं आनंद अग्रवाल कार्यक्रम के अन्यतम अतिथि थे।
Check Also
ओडिशा प्राकृतिक संपदा का है खजाना : मोहन माझी
पूर्वोदय की सही परिभाषा है ओडिशा खनिज संसाधनों का कुशल उपयोग जरूरी भुवनेश्वर। भगवान श्री …