Home / Odisha / श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी में श्रमिकों के जीवन का मोल नहीं, 30 फीट नीचे गिरकर श्रमिक की मौत

श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी में श्रमिकों के जीवन का मोल नहीं, 30 फीट नीचे गिरकर श्रमिक की मौत

  •  कारखाना प्रबंधन के सुरक्षा उपायों की खुली पोल, श्रमिकों में नाराजगी

राजेश बिभार, संबलपुर
रेंगाली ब्लॉक के पंडलोई स्थित श्याम मेटालिक्स एंड एनर्जी कारखाना में कार्यरत कर्मचारी एवं श्रमिकों के जीवन का कोई मोल नहीं है. एक हादसे के बाद यह सवाल लोगों ने उठाया है. यहां कारखाने में दुर्घटनाओं में वृद्धि का दावा किया गया है. इसके बावजूद कारखाना प्रबंधन श्रमिक एवं कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान करने की दिशा में आवश्यक पदक्षेप नहीं उठाता है. कारखाना प्रबंधन की इस लापरवाही के कारण एक और कर्मचारी को अपनी जान देनी पड़ी है. मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की देर रात कंपनी के डीआरआई-1 में तीस फीट ऊपर से नीचे गिरकर एक कर्मचारी की मौत हो गई. मृत कर्मचारी का नाम मोतीलाल गुप्ता बताया गया है तथा वह मूलत: छत्तीसगढ़ प्रदेश के रायगढ़ का रहनेवाला था. कुछ साल पहले ही उसने श्याम मेटालिक्स ज्वाइन किया था और रेंगाली में किराए का मकान लेकर अपने परिवार के साथ रहता था. बताया जाता है कि गत रविवार की देर रात मोतीलाल अपने सहकर्मियों के साथ कंपनी के डीआरआई-1 के ऊपर चढ़कर काम कर रहा था. इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह तीस फीट नीचे गिर पड़ा. उसकी हालत गंभीर हो गई. उसे तत्काल संबलपुर के एक प्राईवेट नर्सिंग होम में दाखिल कराया गया. वहां पर चिकित्साधीन अवस्था में उसकी मौत हो गई. मोतीलाल की मौत के बाद उसके साथी कर्मचारियों में रोष का माहौल है. उन्होंने कंपनी में श्रमिकों को सुरक्षा प्रदान किए जाने समेत मृत मोतीलाल के परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की मांग की है. रेंगाली पुलिस ने इस सिलसिले में प्रकरण दर्ज किया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. लोगों ने यहां सुरक्षा के उपायों को कटघरे में खड़ा कर दिया है और जांच की मांग की है.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *