अमित मोदी, अनुगूल
गांवों में समुदायों के जीवन में सुधार लाने के उद्देश्य से, एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने सौर ऊर्जा स्ट्रीट लाइट लगाने की पहल की है | ओडिशा अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी (ओआरईडीए) के सहयोग से एनटीपीसी तालचेर कनिहा ने परिधीय गाँवों में 150 सौर ऊर्जा संचालित स्ट्रीट लाइटें स्थापित की हैं।अपनी सीएसआर पहल के तहत, यह प्रयास 37 से अधिक गांवों की सड़कों को रोशन करेगा, जिसमें बिजिगोल, रंगाबेड़ा, डेरंग, गदासिला, ताकुआ, मौसुनिहत्ता, अम्बापाल, आदि शामिल हैं। एनटीपीसी तालचेर कनिहा की इस पहल से के परिणाम स्वरूप सड़कों पर अधिक सुरक्षा सुनिश्चित होगी| साथ ही, बेहतर सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों के लिए मार्ग प्रशस्त होगा और देर शाम घंटों के दौरान आवागमन में समुदाय के लोगों को सुविधा प्राप्त होगी ।
चूंकि सोलर लाइट किसी पारंपरिक ऊर्जा का उपभोग नहीं करती हैं, इसलिए उपयोग के दौरान इसका कार्बन उत्सर्जन शून्य होता है। यह कदम तालचेर कनिहा परियोजना द्वारा ग्रामीण भारत में स्वच्छ ऊर्जा सुनिश्चित करने की दिशा में एक सकारात्मक कदम है।
Check Also
ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल
ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …