कटक. कोरोना काल के कारण विलंबित नंदगांव वृद्ध गोसेवा आश्रम, मंगराजपुर, चौद्वार की प्रथम साधारण सभा कल सुबह 11:30 बजे से चौधरी बाजार स्थित टेक्सटाइल मर्चेंट एसोसिएशन, जुबली टावर में संपन्न हुई. सभा की शुरुआत गोशाला के ट्रस्टी रामकरण अग्रवाल के सभापतित्व में गोमाता के भजन से हुई. गोशाला के अध्यक्ष कमल कुमार सिकरिया ने सभा में पधारे सभी गोभक्तों का स्वागत किया एवं भविष्य में गोशाला के विकास के लिए होने वाली योजनाओं की विस्तृत जानकारी सभा के समक्ष रखी. तत्पश्चात कोरोना काल में गोलोक गमन हुए सभी समाज बंधुओं की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर प्रार्थना की गयी. गोशाला के सचिव पदम भावसिंहका ने उपस्थित सभी का स्वागत एवं अभिनंदन किया तथा गोशाला के विगत 10 साल के पूर्ण होने की जानकारी देते हुए उन्नति मूलक कार्यों का विस्तार पूर्वक विवरण सभा के समक्ष रखा. बाद में 2019-20 की चार्टर्ड अकाउंटेंट द्वारा पास की हुई आय एवं व्यय की बैलेंस शीट की जानकारी विस्तार रूप से सभा के समक्ष रखी एवं विस्तृत चर्चा के बाद सर्वसम्मति से सभा में स्वीकृति दी गई.
गोशाला के को-चयरमेन नथमल चनानी ने आने वाले समय में गोबर और गोबर मूत्र से निर्मित उत्पादों द्वारा गोशाला को स्वावलंबी बने की दिशा में बहुत सारी योजनाएं सभा के समक्ष रखी. गोशाला के को-चेयरमैन विजय खंडेलवाल को रॉयल अमेरिकन यूनिवर्सिटी कोलकाता द्वारा उनके सामाजिक योगदान हेतु डॉक्टरेट की उपाधि मिलने पर गोशाला की ओर से पुष्पगुछ एवं शॉल देकर उनका अभिनंदन किया गया. उपस्थित सभी गोसेवकों ने बढ़-चढ़कर उनका सम्मान करते हुए उनके समाज के प्रति सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा कर उनका उत्साह का वर्धन किया.
सभा में उपस्थित उद्योगपति हजारीलाल मुंधड़ा, सत्यनारायण अग्रवाल, पुरुषोत्तम अग्रवाल, गोपाल बंसल, विष्णु जोशी, संतोष सोंथालिया, सुरेश कमानी, दिनेश जोशी, श्याम सुंदर पोद्दार, दीनदयाल क्याल, विष्णु चौधरी, अनिल अग्रवाल, सुनील मुरारका, विश्वनाथ चौधरी, विष्णु सिंघानिया, अरुण सिंघानिया, आनंद राज कोचर, संतोष गौरिसरिया, पवन चौधरी, पवन धानुका, सूरज लढ़ानिया, चंदन बथवाल एवं अनेक उपस्थित सभी गो भक्तों ने अच्छे-अच्छे सुझाव दिये तथा भविष्य में भी गोमाता की सेवा हेतु अपना सहयोग देने का संकल्प लिया. अंत में हेमंत अग्रवाल ने सभी को उपस्थित गो भक्तों को धन्यवाद देते हुए सभा को विराम दिया.