Home / Odisha / झराफुला हत्या – दोषियों पर मुकदमा चलाने में देरी का आरोप

झराफुला हत्या – दोषियों पर मुकदमा चलाने में देरी का आरोप

  • मां ने दी भुवनेश्वर में आत्मदाह की धमकी


बारिपदा. राम देवी महिला विश्वविद्यालय की छात्रा झराफुला नायक के माता-पिता ने आरोप लगाया है कि दोषियों पर मुकदमा चलाने में देरी की जा रही है.
पत्रकारों से बात करते हुए झराफुला की मां जमुना नायक ने कहा कि यदि सरकार न्याय प्रदान करने में विफल रहती है, तो वह भुवनेश्वर में खुद को आग लगा लेंगी. नायक ने कहा कि झराफुला की मौत के 18 दिन हो चुके हैं और सभी सबूतों के पास होने के बावजूद पुलिस को अभी तक दूसरे आरोपी शक्ति शेखर को गिरफ्तार नहीं किया गया है. पुलिस उसकी विसरा और ऑटोप्सी रिपोर्ट होने के बावजूद झराफुला की मौत के सही कारण का खुलासा नहीं कर रही है. इस बीच, आरडी विश्वविद्यालय की छात्रा की मौत के पीछे का रहस्य हर गुजरते दिन के साथ गहराता जाता है. राकेश स्वाईं से जुड़े नए खुलासे मुख्य आरोपी के मामले को भ्रमित कर रहा है.
इधर, मयूरभंज जिले के ब्रूंडेईपोशी गांव की सुषमा नायक नामक एक महिला ने आरोप लगाया है कि राकेश ने उससे पहले एक मंदिर में कथित हत्या के मामले से बाहर निकलने के लिए उसके नाम पर 108 नारियल चढ़ाने का अनुरोध किया था.
इधर, झराफुला के पिता को शनिवार को बीमार हो गये और उल्टी तथा बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
करंझिया मेडिकल के चिकित्साधिकारी ने कहा कि वह पिछले शुक्रवार से नहीं खाये हैं, इसलिए यह हो सकता है. उनका ब्लड प्रेशर भी हाई था. हमने पहले ही उसे गोलियां प्रदान कर दी हैं और वह अभी निगरानी में हैं.
उल्लेखनीय है कि झराफुला मयूरभंज जिले में जशिपुर पुलिस की सीमा के तहत मारुंडेईपासी गांव की रहने वाली थी. 24 जनवरी को भुवनेश्वर आयी थी और अगले दिन कक्षाओं में भाग लिया.

26 जनवरी को उसका शव जाजपुर जिले के मुलपाला के पास सड़क किनारे मिला था.

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा में अब हर महीने मिलेगा राशन चावल

ओडिशा के खाद्य मंत्री ने की घोषणा नए साल शुरू होगा वितरण भुवनेश्वर। नए साल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *