संबलपुर। रेलवे संरक्षा आयुक्त ए ए चौधरी आगामी 16 फरवरी को संबलपुर-हीराकुद स्टेशन के बीच अप लाइन एवं 17 फरवरी को टिटिलागढ़-रायपुर सेक्सन में कांटाबांजी से तुरेकेला रोड स्टेशन के बीच डाउन लाइन दोहरीकरण एवं विद्युतीकरण कार्य का निरीक्षण करेंगे। संबलपुर रेल मंडल के जनसंपर्क विभाग की ओर जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई है।
