संबलपुर। वेलेंटाइन डे का बहिष्कार करते हुए रविवार को दलदलीपाडा में मातृ-पितृ पूजन दिवस एवं शहीद दिवस का पालन किया गया। नौनिहालों ने उदाहरण कायम करते हुए अपने फूल, चंदन एवं दीप के साथ अपने माता-पिता की पूजा अर्चना किया। इसके बाद उन्होंने अपने गीत एवं संगीत से उपस्थित लोगों का मन मोहा। सामाजिक संगठन हेल्पिंग हैंड की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार प्रफूल्ल कुमार दास बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। जिला शिशु कल्याण समिति की सदस्य अधिवक्ता पुष्पारानी महापात्र एवं बीजद नेता देवेन्द्र किशोर पति कार्यक्रम के अन्यतम अतिथि थे। मुख्य अतिथि श्री दास ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि शिशुओं की अपरंपार प्रतिभा निश्चित तौरपर प्रशंसा का विषय है। आनेवाले दिनों में शिशु प्रतिभा उत्सव के माध्यम से शिशुओं में छूपे कला, साहित्य, संस्कृति एवं क्रीड़ा के प्रति प्रतिभाओं को उजागर करने का काम किया जाएगा। संगठन की अनिता बाग एवं कविता बाग ने इस पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।
Check Also
राज्यपाल ने जयंती पर विरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि
भुवनेश्वर। राज्यपाल रघुवर दास ने बलिदानी विरसा मुंडा को जयंती पर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सोशल …