Home / Odisha / बीजद नेता नन्दलाल सिंह ने किया जोबरा छठ पूजा घाट का निरीक्षण

बीजद नेता नन्दलाल सिंह ने किया जोबरा छठ पूजा घाट का निरीक्षण

  •  कहा- आप्रवासियों के सपनों को साकार कर रहे राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक

कटक. बीजू जनता दल अप्रवासी सामुख्य के राज्य संयोजक नंदलाल सिंह ने कटक के जोबरा में महानदी के किनारे होने वाले छठ पूजा घाट का निरीक्षण किया. उनके साथ महानदी साउथ डिविज़न के एसडीओ, जेई, कॉन्ट्रैक्टर एवं छठ पूजा समिति (हिन्दी प्रवासी संघ) के कार्यकारी सचिव, राममूर्ति तिवारी, कोषाध्यक्ष मुकेश सिंह और राहुल सिंह भी थे. जल्द ही भूमि पूजा के पश्चात घाट का निर्माण कार्य प्रारंभ होगा. इस घाट पर पूजा करने वाले छठ भक्तों के अनुरोध पर विधायक सौविक विश्वाल एवं हिन्दी प्रवासी संघ के सचिव श्रीराम पाण्डेय की उपस्थिति में नंदलाल सिंह ने घाट के निर्माण कार्य की जिम्मेदारी अपने कन्धों पर ली थी.
बीजू जनता दल अप्रवासी सामुख्य के राज्य संयोजक नंदलाल सिंह ने गत छठ पूजा के समय छठ पूजा समिति को आश्वासन दिया था कि वह इस काम के लिए सरकार के साथ मिलकर काम करेंगे और आने वाले छठ पूजा के समय तक घाट का निर्माण पूरा हो जाएगा. काम शुरू होने पर उन्होंने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, विधायक सौविक बिस्वाल और पूर्व विधायक प्रभात रंजन विश्वाल का आभार व्यक्त किया एवं आप्रवासी समाज के लिए उनके प्यार और स्नेह के लिए धन्यवाद दिया. नंदलाल सिंह ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की प्रशंसा करते हुए कहा कि अप्रवासी के सभी सपनों को सकार करेंगे और सकार होता हुआ दिख भी रहा है. गौरतलब है कि छठ पर्व, छठ या षष्ठी पूजा एक हिंदू त्योहार है, जो कार्तिक शुक्ल पक्ष की षष्ठी को मनाया जाता है. सूर्य उपासना का यह अनूठा लोक पर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्र में मनाया जाता है. कहा जाता है कि यह त्योहार बिहारियों का सबसे बड़ा त्योहार है और यही उनकी संस्कृति है. बिहार, उत्तर प्रदेश सहित पूरे भारत में छठ पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है. यह संपूर्ण भारत का एकमात्र त्योहार है, जो वैदिक काल से चला आ रहा है. छठ का यह पवित्र त्योहार बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड और ओडिशा में रहने वाले अन्य प्रांतों के लोगों द्वारा बहुत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाता है.

Share this news

About desk

Check Also

नर्सों के काम बंद आंदोलन से स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रतिकूल असर

राज्य में नर्सिंग अधिकारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी भुवनेश्वर। राज्य में नर्सिंग अधिकारियों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *