-
निरंजन पटनायक ने किया शांतिपूर्वक बंद पालन करने का आह्वान
भुवनेश्वर. पेट्रोल व डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोत्तरी व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस सोमवार को ओडिशा बंद करेगी. सुबह सात बजे से दोपहर 1 बजे तक यह बंद किया जाएगा. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन पटनायक ने इस दौरान बंद को पूर्ण रुप से शांतिपूर्ण करने के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की है.
पटनायक ने कहा कि बंद के समय अस्पताल, डाक्टर, नर्स, पारामेडिकल स्टाफ, दमकल, एंबुलेंस, दूघ के वाहन आदि को न रोका जाए.
उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद से ही पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढ़ रही है. पेट्रोल की कीमत 89 व डीजल की 87 रुपये पहुंच चुकी है. डीजल की कीमत में लगातार बढ़ोत्तरी के कारण परिवहन खर्च अधिक हुआ है. इस कारण सामान महंगे हो रहे हैं. गरीब व मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दुभर हो रहा है. इसके खिलाफ व अन्य मुद्दों को लेकर कांग्रेस सुबह सात बजे से दोपहर एक बजे तक बंद करने का आह्वान दिया गया है. उन्होंने राज्य की जनता से इसे सफल बनाने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि राज्य व केन्द्र दोनों सरकारें किसान, मजदूर व आम लोगों के विरोधी हैं. राज्य में महिला उत्पीड़न, राजनीतिक हिंसा, बच्चों के लापता होने का मामला चरम पर है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार दोनों के खिलाफ राज्य के किसान गुस्से में हैं. इन सभी मुद्दों को लेकर यह आंदोलन किया जा रहा है.