संबलपुर। नशे में धूत एक कलियुगी बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दिया। यह घटना अंईठापाली के ढीपूपाड़ा में घटित हुृई। मृतक का नाम भगवान खडिय़ा बताया गया है। अंईठापाली पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए आरोपी बालेश्वर खडिय़ा को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि बालेश्वर नशे में धूत होकर अपने घर पहुंचा। इस दौरान किसी बात को लेकर वह अपनी बहन से झगड़ बैठा। बताया जाता है कि पिता भगवान ने जब उसका विरोध किया तो वह तैश में आ गया और एक डंडे से पिता पर ताबड़तोड़ वार कर दिया। जिसमें मौके पर ही पिता की मौत हो गई। अंईठापाली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
Check Also
निवेशकों से ओडिशा में निवेश करने का आह्वान
भुवनेश्वर। ओडिशा के उद्योग मंत्री संपद चंद्र स्वाईं ने कहा कि हमने निवेश प्रक्रिया को …