संबलपुर। संबलपुर रेल मंडल में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता समाप्त हो गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मंडल रेल प्रबंधक प्रदीप कुमार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और विजेता एवं उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया। एडीआरएम एल वी एस एस पातरूडू, पूर्व तट रेलवे महिला कल्याण संगठन संबलपुर की अध्यक्षा श्रीमती ईशा मल्लिक समापन समारोह के अन्यतम अतिथि थे। इस प्रतियोगिता के दौरान क्रिकेट, बॉलीबॉल एवं बैडमिंटन मे रेलवे के खिलाडिय़ों ने अपना हाथ अजमाया। क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच इंजीनियरिंग इलेवन एवं इलेक्ट्रिक ओपी इलेवन के बीच खेला गया, जिसमें इलेक्ट्रिक ओपी इलेवन के खिलाडिय़ों ने बेहतर क्रिकेट खेला और चैपिंयन का खिताब अपने नाम किया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।

